शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott akshara singh and her connection milind gaba eliminate
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (10:51 IST)

बिग बॉस ओटीटी : शो में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, मिलिंद गाबा के साथ उनकी कनेक्शन अक्षरा सिंह भी हुईं बेघर

बिग बॉस ओटीटी : शो में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, मिलिंद गाबा के साथ उनकी कनेक्शन अक्षरा सिंह भी हुईं बेघर - bigg boss ott akshara singh and her connection milind gaba eliminate
'बिग बॉस ओटीटी' में इस हफ्ते बेहद शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। इस हफ्ते शो में मिलिंद गाबा एलिमिनेट हो गए। हालांकि, करण जौहर ने बड़ा सरप्राइज देते हुए मिलिंद की कनेक्शन भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी बाहर कर दिया। 

 
मिलिंद और अक्षरा के एलिमिनेट का सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया और खुद अक्षरा भी भावुक हो गईं। वहीं करण जौहर ने नेहा भसीन की बॉडी शेमिंग करने के लिए अक्षरा को फटकार भी लगाई और उन्हें नेहा से तुरंत माफी मांगने के लिए भी कहा। 
 
अक्षरा ‍सिंह ने घर से बाहर जाते हुए अपने को-कंटेस्टेंट्स को गले लगाया और झगड़े के लिए नेहा भसीन से माफी मांगी। नेहा ने भी उन्हें माफ करते हुए प्यार से गले लगाया। अक्षरा ने कहा उन्हें जो भी समझ में आया उन्होंने वैसा ही गेम खेला लेकिन शायद कुछ चीजें ऐसी रहीं, जिन्हें वो समझ नहीं पाईं। 
 
वहीं अक्षरा और मिलिंद के घर से बेघर होने से फैंस नाखुश दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर शो को बायस्ड बता रहे हैं। शो से अब तक उर्फी जावेद, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ और जीशान खान भी एलिमिनेट हो चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
200 करोड़ रुपए ठगी मामले में एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल गिरफ्तार