रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon slammed media houses for sidharth shukla funeral insensitive coverage
Written By
Last Modified: रविवार, 5 सितम्बर 2021 (18:07 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की मीडिया कवरेज को कृति सेनन ने बताया शर्मनाक, बोलीं- ये कोई एंटरटेनमेंट नहीं है

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की मीडिया कवरेज को कृति सेनन ने बताया शर्मनाक, बोलीं- ये कोई एंटरटेनमेंट नहीं है - kriti sanon slammed media houses for sidharth shukla funeral insensitive coverage
बिग बॉस विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई सदमे में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार 3 सितंबर को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। सिद्धार्थ के अंतिम दर्शक करने के लिए कई लोग श्मशान घाट के बाहर जुटे हुए थे। साथ ही कवरेज के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद थे।

 
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के सभी कार्यक्रम को कुछ मीडिया हाउसेस ने जिस असंवेदनशीलता के साथ दिखाया उस पर सेलेब्स ने नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी सिद्धार्थ की पर चल रही मीडिया कवरेज पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 
 
कृति सेनन ने लिखा, ये देखकर मेरा दिल टूट रहा है कि हमारी मीडिया, फोटोग्राफर्स यहां तक कि ऑनलाइन पोर्ट्ल्स ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की खबरों को बहुत खराब तरीके से पेश किया। ये कोई खबर नहीं है ना ही ये कोई एंटरटेनमेंट है। कुछ हदें बनाइए। थोड़ा होश में आएं।
 
उन्होंने कहा, ये पहले भी कहा गया है और अब भी कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार की कवरेज करना बंद कीजिए। उन लोगों के चेहरे पर कैमरा ले जाकर उन्हें परेशान ना करें जिन्होंने अपने को खोया है। और ये सब क्यों.. कुछ पोस्ट्स के लिए? ऑनलाइन पोर्टल्स और चैनल्स की भी उतनी ही गलती है। एक स्टैंड लीजिए और उनकी फोटोज और वीडियोज लेना बंद करें। सिर्फ हार्टब्रेकिंग लिखकर फेक सेंसिटिवी मत दिखाइए।
 
बता दें कि कृति सेनन से पहले अनुष्का शर्मा, गौहर खान, राहुल वैद्य जैसे कई सितारों ने भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर की गई मीडिया कवरेज पर नाराजगी जाहिर की है।
 
ये भी पढ़ें
खतरनाक तोते का funny जोक: हंसा हंसा कर थका देगा