बिग बॉस फेम मोनालिसा हुईं कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुईं क्वारंटीन
भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम मोनालिसा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मोनालिसा के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने पुष्टि की है।
खबर के अनुसार विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया है कि मोनालिसा फिलहाल होम क्वारंटीन हैं। मोनालिसा को इन दिनों फैंस टीवी शो 'नमक इश्क का' में निगेटिव रोल में देख रही हैं। खबर के अनुसार एक्ट्रेस के पति और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत का कहना है कि मोनालिसा कोरोना संक्रमित हैं लेकिन एसिम्पटोमैटिक हैं और होम क्वारंटीन हैं और वह फिलहाल अपना इलाज करा रही हैं।
उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की तबीयत ठीक है, कोरोना के कारण लोग हायपर हो जाते हैं, लेकिन कोरोना के भी कई रूप हैं किसी को ज्यादा प्रॉब्लम होती है किसी को कम, मोनालीसा अभी ठीक है।
खबर के अनुसार मोनालिसा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल नमक इश्क का के निर्माताओं ने शूटिंग रोकने का फैसला किया है। अब पहले पूरी टीम का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। उसके बाद ही सीरियल की शूटिंग एक बार फिर से शुरू होगी।
बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। मोनालिसा के फैंस उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।