शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan charged 12 crore for hrithik roshan starrer vikram vedha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (17:15 IST)

'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक के लिए सैफ अली खान ने चार्ज की इतनी मोटी रकम!

'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक के लिए सैफ अली खान ने चार्ज की इतनी मोटी रकम! - saif ali khan charged 12 crore for hrithik roshan starrer vikram vedha
साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक की चर्चा बीते काफी दिनों से चल रही है। खबरें आ रही है कि इस फिल्म में सैफ अली खान और रितिक रोशन नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है।

 
खबरों की मानें तो इस फिल्म का अहम हिस्सा बन चुके सैफ अली खान ने फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की है। बताया जा रहा है कि सैफ ने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। खबरों के मुताबिक, सैफ ने अपनी बढ़ती डिमांड देखते हुए फिल्म को साइन करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।
 
बताया जा रहा है कि फिल्मों के लिए सैफ की मार्केट रेट यही है। हलांकि, फिल्म के मुख्य स्टार कास्ट रितिक के फीस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के अनुसार सुत्र ने बताया, दो हीरो वाली फिल्म हो या सोलो हीरो वाली फिल्म हो, सैफ की एक्टिंग फीस फिलहाल 12 करोड़ रुपए ही रहेगी।
 
सूत्र ने बताया कि उनकी आगामी फिल्मों पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि उनका यह फैसला सही है। 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक में रितिक एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, सैफ को एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जाएगा। यह पहली बार होगा जब रितिक और सैफ एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।
 
खबरों की मानें तो मेकर्स अप्रैल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने का मन बना रहे हैं। अभी फिल्म की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। वहीं, पुष्कर और गायत्री इस फिल्म को निर्देशित करेंगे, जिन्होंने इसकी ऑरिजनल तमिल फिल्म का निर्देशन किया था। 
ये भी पढ़ें
कॉलेज में अजय, बॉबी और विंदू की गैंग थी फेमस , अजय देवगन के बारे में 25 अद्‍भुत जानकारियां