शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 isha malviya boyfriend samarth jurel wild card entry promo out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (14:02 IST)

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की हुई एंट्री, फूट-फूटकर रोए अभिषेक कुमार

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की हुई एंट्री, फूट-फूटकर रोए अभिषेक कुमार | bigg boss 17 isha malviya boyfriend samarth jurel wild card entry promo out
Bigg Boss 17 : सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल हैं। इस हफ्ते इस शो से एक कंटेस्टेंट की छुट्टी होनी वाली हैं। वहीं दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी घर में एंट्री भी होगी। इनमें से एक समर्थ जुरेल हैं, जो घर में रह रहीं ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड हैं।
 
ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी 'बिग बॉस 17' के घर में हैं। अब समर्थ की भी एंट्री के बाद घर में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। हाल ही में श का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें समर्थ को देखकर ईशा हैरान दिख रही हैं, वहीं अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रो रहे हैं। 
 
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान ईशा से कह रहे हैं, आने वाले दिनों में घर में तूफान आने वाला है। इसके बाद समर्थ की एंट्री होगी हैं। उन्हें देखकर ईशा का मुंह खुला का खुला रह जाता हैं। वहीं बिग बॉस की आवाज सुनाई देती हैं, 'मेरे इस मोहल्ले में स्वागत है समर्थ का, इनके मुताबिक ये ईशा के करंट बॉयफ्रेंड हैं। 
 
वहीं समर्थ को देखकर अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगते हैं और बाकी घरवाले उन्हें संभालते हैं। समर्थ एंट्री करते हुी ईशा से पूछते है, 'हम डेट नहीं कर रहे हैं?' इस पर ईशा ना में जवाब देती हैं। ये सुनकर समर्थ भी इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं, 'भगवान ऐसा दुख किसी को ना दे, सामने खड़ी मोहब्बत को भी झूठी कहला दे।' 
 
प्रोमो में अभिषेक कुमार और समर्थ के बीच जमकर लड़ाई होती भी दिख रही हैं। इस दौरान समर्थ ईशा को बेवकूफ लड़की भी कहते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 17' को होस्ट करेंगे सलमान खान के दोनों भाई अरबाज और सोहेल, प्रोमो रिलीज