मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui will be seen in vinod bhanushalis thriller film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (12:08 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मिलाया विनोद भानुशाली संग हाथ, थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मिलाया विनोद भानुशाली संग हाथ, थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर | nawazuddin siddiqui will be seen in vinod bhanushalis thriller film
nawazuddin siddiqui : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अब उन्होंने 90 के दशक की एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म के लिए निर्माता विनोद भानुशाली और निर्देशक सेजल शाह के साथ हाथ मिलाया है। यह फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और बॉम्बे फेबल्स द्वारा निर्मित होगी।
 
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है, जिसमें लगभग 40 दिनों का शूट शेड्यूल होगा। फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक भावेश मंडालिया ने लिखी है।
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, मैं विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस अविश्वसनीय फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। एक शानदार निर्माता से निर्देशक के रूप में सेजल शाह का परिवर्तन प्रेरणादायक है, और मैं 'सीरियस मेन' के बाद फिर से उनके साथ काम करने के लिए खुश हूं। यह फिल्म भावनाओ का रोलरकोस्टर राइड होगा जो फिल्म से जुडी टीम और ऑडियंस के लिए यादगार सफर होगा।
 
विनोद भानुशाली ने कहा, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड ऐसे कंटेंट का निर्माण करने के लिए डेडिकेटेड है जो दर्शकों को पसंद आए। सेजल शाह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हमारा सहयोग एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की क्षमता रखता है जो लोगों के दिल को छु जायेगा।
 
सेजल शाह ने कहा, मैं इस परियोजना का नेतृत्व करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम करना और विनोद भानुशाली और पूरी टीम का समर्थन इसे निर्देशन के क्षेत्र में एक रोमांचक कदम बनाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सिनेमाघर और ओटीटी पर धमाका करने के बाद इस दिन टीवी पर दस्तक देगी सनी देओल की 'गदर 2'