मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leones Film Kennedy Set To Premiere At MAMI FIlm Festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (11:21 IST)

सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का अब होगा मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर

सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का अब होगा मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर - Sunny Leones Film Kennedy Set To Premiere At MAMI FIlm Festival
film kennedy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' ने वैश्विक स्तर पर कब्जा कर लिया है। इस प्लिम ने कई फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किए हैं। अब फिल्म 'कैनेडी' 29 अक्टूबर को प्रतिष्ठित मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज (MAMI) फिल्म फेस्टिवल में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करेगी।
 
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और राहुल भट्ट अभिनीत यह फिल्म ड्रामा, सस्पेंस और साज़िश को एक साथ जोड़ती है। खतरनाक हसीना का चार्ली का किरदार, एक अभिनेत्री के रूप में सनी की उल्लेखनीय बहुमुखी प्रतिभा के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
 
सनी लियोनी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि 'कैनेडी' भारतीय स्क्रीन पर अपनी शुरुआत करने जा रही है। यह वास्तव में एक विशेष क्षण है और मैं यह फिल्म अपने भारतीय प्रशंसकों और दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हूं। यह परियोजना मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं वास्तव में आशा करती हूं कि आपको यह पसंद आएगी जैसा कि मैंने इसके निर्माण का हिस्सा होने के दौरान किया था। 
 
मई 2023 में, 'कैनेडी' ने कान फिल्म फेस्टिवल के 'मिडनाइट स्क्रीनिंग' में एक सफल प्रीमियर के बाद विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में एक विश्वव्यापी दौरा शुरू किया, जिसे अपने MAMI डेब्यू के लिए प्रशंसा और प्रत्याशा मिली।
 
सनी लियोनी न सिर्फ एक फैशन आइकन और स्टार हैं बल्कि एक बहुमुखी कलाकार भी हैं, जो चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं अपनाने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही 'कोटेशन गैंग' के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन जैसे उल्लेखनीय कलाकार शामिल हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी ने फैंस को दिखाई 'सिंघम अगेन' की शूटिंग की झलक