• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 17 Ankita Lokhande opens up about baby planning with vicky jain
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (11:48 IST)

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग को लेकर की बात, बताया कब बनेंगी मां?

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग को लेकर की बात, बताया कब बनेंगी मां? | Bigg Boss 17 Ankita Lokhande opens up about baby planning with vicky jain
Bigg Boss 17: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 17' में एंट्री की है। 'बिग बॉस' के घर में आने के बाद से ही अंकिता अपने पति से नाराज दिख रही हैं। इसी बीच अंकिता ने शो में बेबी प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है।
 
अंकिता ने बताया कि आखिर कब वह मां बनेंगी। गार्डन एरिया के पास एक बातचीत में लोखंडे ने खुलासा किया कि वह अपने पति की वजह से इस साल 'बिग बॉस' करने के लिए तैयार हुईं, क्योंकि वह हमेशा शो देखते थे और इसका हिस्सा बनना चाहते थे। 
 
अंकिता ने कहा कि उन्होंने इस साल 'बीबी 17' के हाउस में जाने का फैसला किया, क्योंकि वे अगले साल बेबी प्लानिंग कर सकती हैं। 
 
अंकिता लोखंडे के इस खुलासे के बाद उनके फैंस काफी खुश है। वहीं बिग बॉस के घर में अंकिता की ऐश्वर्या शर्मा से लड़ाई भी हो गई है। अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने के तरीके से परेशानी है और यही बात वह ऐश्वर्या शर्मा के मुंह पर बोल देती है।
 
बता दें कि 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, नवीद सोले, अनुराग ढोबाल, सोनिया बंसल खानदी, जिग्ना वोरा, रिंकू धवन, सनी आर्य, मन्नारा चोपड़ा और अरुण मैशेट्टी शामिल हुए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हुई टाइगर श्रॉफ की एंट्री, एसीपी सत्या बन पर्दे पर मचाएंगे धमाल