गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kuch kuch hota hai completed 26 years rani mukerji shahrukh khan
Last Updated : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (10:55 IST)

'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 26 साल, रानी मु्खर्जी को शाहरुख खान ने सिखाया रोमांस करना

kuch kuch hota hai completed 26 years rani mukerji shahrukh khan - kuch kuch hota hai completed 26 years rani mukerji shahrukh khan
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को हाल ही में रिलीज हुए 25 साल पूरे हुए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, सलमान खान समेत कई कलाकार नजर आए थे। रानी मुखर्जी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 26 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं।
 
रानी मुखर्जी ने कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें रोमांस करना सिखाया है। जब शाहरुख कहते हैं कि युवाओं को रोमांस करने दो, तो मुझे नहीं लगता कि कोई उनके जैसा रोमांस कर सकता है।
 
रानी मुखर्जी ने कहा था, जब मैं 17 साल की थी तब मैंने फिल्में करना शुरू कर दिया था और यह हैरानी वाली बात है कि मेरी एक बेटी है जो दिसंबर में आठ साल की होने वाली है। तो, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे मेरी बेटी इस फिल्म में थी। टीना को प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 
 
उन्होंने कहा था, मैं एक न्यूकमर थी, शाहरुख और काजोल पहले ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कर चुके थे, ये जोड़ी शानदार है। मैं बहुत घबरायी हुई थी कि दर्शक यह स्वीकार नहीं करेगी कि अंजलि के रहते राहुल को टीना से प्यार हो गया। लेकिन, वह सब करण की राइटिंग थी, जो उन्होंने लिखा और उसे साकार किया।
 
ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 के रिलीज़ हुई थी। फिल्म में शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी के लव ट्रायएंगल को काफी पसंद किया गया। करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज भी सभी के दिलों में बसी हुई है। 
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला