गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia gets questioned by ED in Guwahati
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (11:25 IST)

तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला

Tamannaah Bhatia gets questioned by ED in Guwahati - Tamannaah Bhatia gets questioned by ED in Guwahati
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का नाम महादेव बेटिंग एप मामले में सामने आया है। इस मामले में ईडी ने तमन्ना से पूछताछ की है। तमन्ना 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने पेश हुई। उनसे महादेव बैटिंग एप और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे गए।
 
तमन्ना भाटिया पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऑनलाइन गेमिंग के सपोर्टिव बैटिंग एप फेयरप्ले पर आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा दिया। इस एप पर आईपीएल के मैचों को अवैध रूप से प्रसारित किया गया था, जिससे वायकॉम को एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 
 
इसी मामले में ईडी ने एक्ट्रेस को तलब किया था। ED द्वारा बुलाए जाने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं। तमन्ना से HPZ एप को लेकर भी पूछताछ की गई। इस एप को तमन्ना ने प्रमोट किया था। तमन्ना से एप को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ हो रही है।
 
बता दें कि तमन्ना भाटिया से दूसरी बार पूछताछ हो रही है। इसी साल अप्रैल में फेयरप्ले एप पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा तलब किया गया था। महादेव बैटिंग एप घोटाले ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। अनुमान है कि इसमें 15 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना रनौट बोलीं- जल्द रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे