गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film emergency received censor certificate
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (12:07 IST)

फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना रनौट बोलीं- जल्द रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे

kangana ranaut film emergency received censor certificate - kangana ranaut film emergency received censor certificate
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म पर लगातार रोक लगाने की मांग की जा रही है। साथ ही फिल्म में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था। वहीं अब कंगना रनौट अभिनीत, निर्मित और निर्देशित 'इमरजेंसी' को आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन उसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था। फिल्म इमरजेंसी को अब आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।
 
फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें
जब फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ाते हुए सलमान खान को पुलिस ने पकड़ा, आसिफ शेख ने सुनाया किस्सा