बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff gets candid about his ganapath character never played so many shades before
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (16:26 IST)

'गणपत' लेकर टाइगर श्रॉफ बोले- कभी नहीं निभाए इतने सारे शेड्स वाले किरदार

'गणपत' लेकर टाइगर श्रॉफ बोले- कभी नहीं निभाए इतने सारे शेड्स वाले किरदार | tiger shroff gets candid about his ganapath character never played so many shades before
tiger shroff : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियों में हैं। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
 
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने 'गणपत' में अपने किरदार को लेकर बात की। एक्टर का कहना है कि फिल्म गणपत में किरदार निभाने का उनका अनुभव अलग था। उन्होंने कहा, यह बहुत अलग है, मैंने पहले कभी इतने सारे शेड्स वाले किरदार नहीं निभाए हैं। मैं हमेशा एक ट्रैक पर सीधा-सादा हीरो रहा हूं, यह एक डार्क साइड है और बिल्कुल बच्चे जैसा है।
 
वहीं एक इंटरव्यू में टाइगर ने फिल्म में अपने एक्शन सीक्वेंस को लेकर बात करते हुए कहा, यह अब तक के सबसे मुश्किल एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें मैंने शूट किया है क्योंकि हमने कोरियोग्राफी की है, कहा जा सकता है की लंबी-लंबी कोरियोग्राफी की है। 
 
एक्टर ने कहा, हमें जाने माने एक्शन कोरियोग्राफर और स्टंट को-ऑर्डिनेटर मिले हैं, जिनका नाम किममैन है और उन्होंने हॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में काम किया है। हमारे निर्माता जैकी भगनानी ने हमें रिहर्सल के लिए बहुत समय दिया और हमारे निर्देशक विकास बहल ने भी हमें रिहर्सल के लिए बहुत समय दिया, उन्हें अच्छी तरह से पता था कि उन्हें क्या चाहिए और इससे मेरा काम किस तरह से आसान हो गया।
 
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपत का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 25 साल, रानी मु्खर्जी को शाहरुख खान ने सिखाया रोमांस करना