मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 karan johar lashes out gori nagori
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:16 IST)

बिग बॉस 16 : गोरी नागौरी पर भड़के करण जौहर, बोले- घर में रहना है या बाहर...

'बिग बॉस 16' के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में 'बिग बॉस' ने घर की कैप्टेंसी शिव ठाकरे से छीनकर अर्चना गौतम को दे दी,‍ जिसके बादसे घर का पूरा माहौल ही बदल गया है। वहीं इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड सलमान खान की जगह करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। 

 
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण जौहर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। करण जौहर गोरी नागौरी को जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं। 
 
प्रोमो में देख सकते हैं गोरी कैप्टन अर्चना के रूम से फल चुराकर खा रही हैं और जब अर्चना उन्हें रोकने कोशिश करती हैं तो वह लड़ पड़ती हैं। इसके बाद गोरी शिव के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई बोलती दिख रही हैं कि 'बिग बॉस' मैं इसका सिर फोड़ दूंगी। वह यह भी कहती हैं कि 'बिग बॉस' मुझे आपका जवाब चाहिए। वरना आज यहां पर किसी के हाथ पैर भी टूट सकते हैं।
 
गोरी की इस हरकत से नाराज करण जौहर सबसे पूछते हैं कि जो प्रोवोकिंग गोरी कर रही थीं क्या वह चोट पहुंचाने के लिए नहीं थी? इन्होंने बिग बॉस को धमकी दी। गोरी आपको घर में रहना है या बाहर जाना है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'स्वयंवर' शो में मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को चुना था हमसफर, एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कही यह बात