मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when parineeti chopra speaks about her previous relationship
Written By WD Entertainment Desk

ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी परिणीति चोपड़ा की हालत

ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी परिणीति चोपड़ा की हालत | when parineeti chopra speaks about her previous relationship
Parineeti Chopra Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 22 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। परिणीति ने साल 2011 में फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में काम किया। इसका निर्देशन भी मनीष शर्मा ने किया था। 
 
इसके बाद परिणीति और मनीष शर्मा के के अफेयर की कई खबरें सामने आई थीं, बाद में दोनों अलग हो गए। एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना बताया था कि वह ब्रेकअप के बाद वह टूट गई थीं, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया।
 
परिणीति ने बताया था, 'मैं दिल टूटने के एक लंबे दौर से गुजर चुकी हूं और मुझे लगता है कि यह एक ही बार हुआ होगा। ईमानदारी से कहूं तो, मैं बहुत परेशान थी। वह मेरी लाइफ का सबसे बुरा समय था क्योंकि मैंने तब तक इस तरह के रिजेक्शन का सामना नहीं किया था। उस समय मुझे अपने परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी।'
 
परिणीति चोपड़ा ने कहा था, लेकिन यदि परिपक्वता के मामले में कुछ भी बदला है, तो यह सब उसी के कारण है। मैं भगवान को यह मेरी लाइफ के शुरुआती स्टेज में देने के लिए धन्यवाद देती हूं।
 
बता दें कि परिणीति चोपड़ा अब आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में ग्रैंड तरीके से शादी रचाई। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने रखी 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयरफोर्स के अधिकारियों ने की शिरकत