बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 rakhi sawant ditched housemate and collect 14 lakh check to enter in finale
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (15:16 IST)

Bigg Boss 14 : 14 लाख का चेक लेकर फिनाले में पहुंचीं राखी सावंत! एली गोनी का फूटा गुस्सा

Bigg Boss 14 : 14 लाख का चेक लेकर फिनाले में पहुंचीं राखी सावंत! एली गोनी का फूटा गुस्सा - bigg boss 14 rakhi sawant ditched housemate and collect 14 lakh check to enter in finale
बिग बॉस 14 के फिनाले में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में घर में आखिरी टास्क चल रहा है जिसको जितने वाले को फाइनल में जगह मिलेगी। जहां बीते दिन निक्की तंबोली की फिनाले में एंट्री हो चुकी है वहीं अभी भी बाकि घरवाले इस रेस में लगे हुए हैं।

 
ऐसे में बिग बॉस ने घरावलों के बीच एक ऐसी चाल चली की सबका ध्यान खेल से हटकर पैसे की तरफ आ गया। दरअसल 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को एक ऑफर दिया जिसमें 14 लाख का एक चेक था औऱ जो कोई इस रकम को अपनाएगा वो फिनाले में जाएगा, लेकिन ये पैसे प्राइज मनी से कट जाएंगे।
 
ऐसे में जब बिग बॉस ने ये ऑफर दिया तो घरवाले सकते में आ गए लेकिन राखी सावंत ने इस ऑफर पर अपना दांव खेल दिया। खबरों के मुताबिक टास्क में, गार्डन एरिया में 14 लाख रुपए का चेक रखा गया था और जो कोई भी इसे उठाएगा वह फिनाले में जाएगा, लेकिन उसी समय जीतने वाली राशि से राशि कट जाएगी।
 
राखी सावंत को चेक लेने की जल्दी थी और उन्होंने फिनाले में अपनी जगह बनाई। अली इस बात पर बिल्कुल भी सहमत नहीं होते कि 14 लाख दांव पर लगाया जाए। वह राखी को इसके लिए मना करते हैं और कहते हैं कि '14 लाख बहुत होता है। इनामी राशि है। किसी का हक है वो। जो भी जीत रहा है। 20 हफ्ते मेहनत करके यहां पहुंचा है।'
 
इस पर राखी कहती हैं कि वह रियलिटी शो में अपना टाइम खराब करने नहीं आई हैं। वह भी फिनाले में पहुंचना चाहती हैं। राखी कहती हैं कि 'अरे मेरे फ्रेंड, मैं क्या यहां पूजा करने आई हूं, मंदिर की घंटी बजाने आई हूं? मुझे भी तो फिनाले में जाना है।'
 
इस बीच अली और राखी सावंत के बीच खूब बहस होती है। अली कहते हैं कि 'वह चेक जमा करने जा रहे हैं लेकिन राखी कहती हैं कि 'नहीं कर सकते' और वह उन्हें रोकने लगती हैं। बाद में राखी चेक पकड़ लेती हैं और जोर जोर से रोने लगती हैं।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में 'फॉलन' की शूटिंग कर रहे विजय वर्मा, एक्टर को याद आए अपने बचपन के दिन