बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. serial maddam sir fame actress hunar gandhi tested corona positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (14:30 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं 'मैडम सर' की एक्ट्रेस हुनर गांधी, खुद को किया क्वारंटाइन

कोरोनावायरस की चपेट में आईं 'मैडम सर' की एक्ट्रेस हुनर गांधी, खुद को किया क्वारंटाइन - serial maddam sir fame actress hunar gandhi tested corona positive
कोरोना वायरस की चपेट में अब भी कई सेलेब्स आ रहे हैं। इसी बीच खबरें आ रही है कि टीवी सीरियल 'मैडम सर' में नजर आ रही एक्ट्रेस हुनर गांधी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इससे शो के सेट पर हड़कंप मच गया है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही सीरियल की शूटिंग का आगाज किया था।

 
टीवी सीरियल 'मैडम सर' में हुनर गांधी राहिल अजीमि और गुल्की जोशी के साथ नजर आ रही हैं। शूटिंग करने के कुछ दिनों में ही हुनर गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हुनर गांधी ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। घर पर रहकर एक्ट्रेस अपनी इस बीमारी का इलाज कर रही हैं।
 
अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए हुनर गांधी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'वो बीते 4-5 दिनों से ही सीरियल 'मैडम सर' की शूटिंग कर रही हैं। सोमवार को शूटिंग खत्म करके जब वो घर आईं तो उनकी तबियत खराब हो गई। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने करीबी हॉस्पिटल में जांच करवाई, जिसके बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई।'
 
हुनर ने कहा, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अपने शो की प्रोडक्शन टीम को इसकी जानकारी दे दी थी, जिसके बाद उनके शो के सेट पर सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। वैसे इस समय उन्होंने खुद को अपने घर पर ही आइसोलेट कर रखा है।
 
हुनर गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से काफी समय पहले ही टीवी एक्टर गौरव वाधवा ने सीरियल 'मैडम सर' को छोड़ दिया था, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरोना के प्रकोप में गौरव वाधवा अपनी जान खतरे में नहीं डालना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने 'मैडम सर' को अलविदा कह दिया। टीवी सीरियल 'मैडम सर' में गौरव सनी चड्ढा नाम के एक रिपोर्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं।