रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen said that on being neutral you take the right decision
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (12:17 IST)

सुष्मिता सेन बोलीं- तटस्थ रहने पर आप लेते हैं सही निर्णय

सुष्मिता सेन बोलीं- तटस्थ रहने पर आप लेते हैं सही निर्णय - sushmita sen said that on being neutral you take the right decision
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुष्मिता आए दिन अपनी इंट्रेस्टिंग फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती है। वहीं अपनी योगा फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को अपने फिटनेस का राज शेयर करती हैं।

 
सुष्मिता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समंदर के पास बैठी हुई खुबसूरत तस्वीर शानदार मैसेज के साथ शेयर की है। सुष्मिता सेन ने कहा कि तटस्थ रहने पर आप सही निर्णय लेते हैं। उन्हें समुद्र के पास से एक तस्वीर साझा की और अपने विचार साझा किए।
 
सुष्मिता सेन ने कहा, मेरा थिंकिंग पाउट। जब भी मैं समुद्र के पास होती हूं। मेरे पास, मेरे पास भूमि और महासागर दोनों के बारे में एक सुंदर दृष्टिकोण होता है.. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं तटस्थ होती हूं। मैंने सीखा है कि सबसे अच्छे निर्णय वहीं से लिए जाते हैं, जहां आप तटस्थ होते हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करे तो सुष्मिता सेन ने पिछले साल वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी सराहा। वहीं इसे फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का खिताब भी जीता।
 
ये भी पढ़ें
'राधेश्याम' से प्रभास का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा टीजर