रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nikki tamboli become first finalist of bigg boss 14 rubina dilaik gives her ticket to finale
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (12:11 IST)

Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली बनीं इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट

Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली बनीं इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट - nikki tamboli become first finalist of bigg boss 14 rubina dilaik gives her ticket to finale
'बिग बॉस 14' को उसका पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। रुबीना दिलैक ने अपनी दोस्ती निभाते हुए निक्की तंबोली को इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट बना दिया है। बीते एपिसोड में बिग बॉस हाउस में टिकिट टू फिनाले टास्क चल रहा था। जिसमें पारस ने रुबीना दिलैक को विनर को घोषित किया।

 
लेकिन रुबीना दिलैक सज़ा के तौर पर पहले ही नॉमिनेट थीं, इसलिए बिग बॉस ने उनसे कहा कि वो तो फाइनल्स में जाने के लिए सेफ नहीं हो सकतीं, लेकिन वो किसी ऐसे सदस्य का नाम लें जिन्हें वो अपनी जगह फाइनल में भेजना चाहती हैं। रुबीना ने बिग बॉस द्वारा दिए गए इस विशेषअधिकार का प्रयोग करते हुए निक्की तंबोली को फाइनल्स में भेज दिया। 
 
रुबीना ने कहा कि ख़ुद आउट होकर भी जिस शख्स ने मेरा साथ दिया, अपना गेम न खेलकर उसने मुझे जिताने में अपनी पूरी मेहनत लगा दी वो है निक्की तंबोली। इसलिए मैं फिनाले तक सेफ होने के लिए निक्की तंबोली का नाम लेती हूं।
 
बता दें कि टिकिट टू फिनाले टास्क में रुबीना के साथ मुकाबले में राहुल वैद्य और अली गोनी बचे थे। पारस को टास्क का फैसला सुनना था। ऐसे में बोरियां कम होने की वजह से पारस ने पहले अली गोनी को आउट किया। उसके बाद राहुल को आउट कर के रुबीना को विजेता बना दिया। 
 
हालांकि राहुल के ड्रम में बोरियां ज्यादा थीं, लेकिन पारस ने ये कहते हुए अपना फैसला सुनाया कि बोरियों को ड्रम में डालने के लिए अली और जैस्मिन ने राहुल की मदद की जो कि अलाउड नहीं था इसलिए उन्होंने रुबीना को टास्क का विनर बनाया।
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन बोलीं- तटस्थ रहने पर आप लेते हैं सही निर्णय