गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas film radhe shyam teaser release date announce
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (12:42 IST)

'राधेश्याम' से प्रभास का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा टीजर

'राधेश्याम' से प्रभास का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा टीजर - prabhas film radhe shyam teaser release date announce
प्रभास के फैंस का वेलेंटाइन वीक और अधिक स्पेशल बनाते हुए फिल्म 'राधेश्याम' के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है। इस लुभावने पोस्टर में प्रभास एक खूबसूरत नज़ारे के बीच रोम की सड़कों पर टहलते हुए नज़र आ रहे है।

 
फैंस प्रभास को फिल्म में एक लवर बॉय के किरदार में देखेंगे जो पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए नज़र आएंगे। इसके साथ ही निर्माताओं ने 'राधेश्याम' के टीज़र लॉन्च की भी घोषणा कर दी है जिसे वेलेंटाइन डे की सुबह 9:18 बजे रिलीज़ किया जाएगा। 
 
कैप्शन में प्रभास लिखते हैं, 'आप सभी को वैलेंटाइन्स डे पर राधेश्याम की एक झलक के साथ मिलता हूं।' फिल्म के शानदार प्री-टीज़र के बाद, लगभग एक दशक के बाद, दर्शक प्रभास को एक बार रोमांटिक लाइट में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
 
प्रभास शायद भारत के सबसे डिसाइरेबल अभिनेता हैं और उन्हें रोमांटिक भूमिका में देखना एक ट्रीट की तरह होगा। 'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म होगी जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत होगी। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। 
 
फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है।
 
ये भी पढ़ें
काला हिरण केस : सलमान खान को कोर्ट से मिली राहत तो खुशी से झूमे फैंस, भाईजान ने यूं किया शुक्रिया