रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sooraj Pancholi first look released from film Kesari Veer Legends of Somnath
Last Modified: रविवार, 27 अप्रैल 2025 (14:04 IST)

केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से सूरज पंचोली का दमदार लुक रिलीज, निभाएंगे वीर हमीरजी गोहिल का किरदार

Kesari Veer Legends of Somnath
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ने वाले 14वीं शताब्दी के योद्धा के किरदार में ढ़लने के लिए सूरज ने जबरदस्त शारीरिक बदाव किया है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म से सूरज पंचोली का एक दमदार नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे योद्धा के पूरे लुक में, तलवार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
इस ऐतिहासिक महागाथा में सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल के रूप में नज़र आएंगे। एक ऐसा साहसी योद्धा, जो आक्रमणकारियों से पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस फिल्म में जहां सुनील शेट्टी निडर योद्धा वेगदा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विवेक ओबेरॉय खूंखार खलनायक जफ़र के किरदार में नज़र आएंगे। 
 
फिल्म में अकांक्षा शर्मा की डेब्यू भी देखने को मिलेगी, जो सूरज के साथ एक रोमांटिक कहानी में जुड़ी हैं और इस वीरता, निष्ठा और विरासत की गाथा में एक कोमलता का स्पर्श जोड़ती हैं। इस फिल्म का निर्माण कानू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले किया है। पैनोरमा स्टूडियोज की यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर के दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।
ये भी पढ़ें
पहलगाम हमले के बाद अक्षय कुमार की कड़ी चेतावनी, बोले- उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना...