शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 rahul vaidya propose for marry disha parmar in show
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 नवंबर 2020 (14:14 IST)

Bigg Boss 14 : राहुल वैद्य ने घर में किया अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज, वीडियो वायरल

Bigg Boss 14 : राहुल वैद्य ने घर में किया अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज, वीडियो वायरल - bigg boss 14 rahul vaidya propose for marry disha parmar in show
बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स लड़ाई-झगड़ा, टास्क और साजिश करते हैं वहीं अपनी निजी जिंदगी के बारे में खास खुलासे भी करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ खुलासा शो के कंटेस्टेंट और गायक राहुल वैद्य ने किया है। राहुल नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आने वाले हैं।

 
राहुल पिछले 2 सालों से टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं। दोनों ही लगातार सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिसके बाद अब राहुल बिग बॉस शो में ही एक्ट्रेस को प्रपोज करने वाले हैं।
 
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल बिग बॉस के घर के अंदर, दिशा के जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। व्हाइट टी-शर्ट पर राहुल ने लिपस्टिक से दिशा लिखा हुआ है। साथ ही ‘मुझसे शादी करोगी’ का सवाल किया है।
 
वीडियो में राहुल कहते हैं कि मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं। दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा। 
 
राहुल इस वीडियो में घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। दिशा क्या जवाब देती हैं, इसका राहुल को बेसब्री से इंतजार है। साथ ही फैन्स भी दिशा से पॉजिटिव जवाब की उम्मीद कर रहे हैं।
 
दिशा परमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी सीरियल 'प्यार का दर्द का मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से की थी। वह 'बॉक्स ऑफिस क्रिकेट लीग' का भी हिस्सा रही हैं। दिशा परमार को टीवी सीरियल 'वो अपना सा' में भी देखा जा चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी कर रहीं तनुश्री दत्ता, घटाया 15 किलो वजन