शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan reveals why he can never work with akshay kumar
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (13:29 IST)

इस वजह से कभी साथ काम नहीं कर सकते अक्षय कुमार और शाहरुख खान

इस वजह से कभी साथ काम नहीं कर सकते अक्षय कुमार और शाहरुख खान - shahrukh khan reveals why he can never work with akshay kumar
फैंस बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ पर्दे पर देखने का हमेशा इंतजार करते हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें कई दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। बॉलीवुड में ऐसे भी सितारें है जिन्होंने या तो कभी साथ काम नहीं किया या फिर बहुत कम काम किया है। उन्हीं में से एक बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान और अक्षय कुमार हैं।

 
शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका के तौर कभी साथ काम नहीं किया है। इसी बीच शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अक्षय के साथ किसी भी फिल्म में काम क्यों नहीं किया। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जब शाहरुख से पूछा गया था कि क्या आप अक्षय के साथ कोई फिल्म में काम करते दिखेंगे तो उन्होंने बड़ा ही फनी और वाजिब जवाब दिया था।
 
शाहरुख ने बताया था कि वह अक्षय के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए उन्होंने कहा था अक्षय सुबह जल्दी उठते हैं और उन्हें जल्दी उठने की आदत नहीं है। जब अक्षय का उठने का समय होता है तब तो मैं सोने जा रहा होता हूं। शाहरुख ने यह भी बताया था कि वह रात में काम करना पसंद करते हैं और ज्यादातर एक्टर्स को लेट नाइट तक काम करना पसंद है। 
 
उन्होंने कहा था, अगर किसी ने अक्षय के साथ मुझे कास्ट कर भी लिया तो हम कभी सेट्स पर नहीं मिल पाएंगे। वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होऊंगा। मैं अक्षय के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करेगी। 
 
हालांकि, अक्षय और शाहरुख फिल्म दिल तो पागल में नजर आए थे, लेकिन इसमें अक्षय का कैमियो रोल ही था। इस फिल्म में दोनों का साथ में कोई भी सीन नहीं था। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राहुल वैद्य ने घर में किया अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज, वीडियो वायरल