मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 nikki tamboli and kashmera shah fight over manu punjabi
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:24 IST)

Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली और कश्मीरा शाह के बीच हुई बहस, वजह बने मनु पंजाबी

Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली और कश्मीरा शाह के बीच हुई बहस, वजह बने मनु पंजाबी - bigg boss 14 nikki tamboli and kashmera shah fight over manu punjabi
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। जब से शो में पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है तब से शो और भी मजेदार हो गया है। अब शो में निक्की तंबोली और कश्मीर के बीच काफी बहस देखने को मिली। इन दोनों के बीच यह बहस मनु पंजाबी को लेकर हुई है।

 
दरअसल बिग बॉस 14 में कश्मीरा शाह, अर्शी खान और राखी सावंत तीनों मिलकर निक्की तंबोली और मनु पंजाबी के बारे में बात कर रही होती हैं। ये बात निक्की को पसंद नहीं आती है। और इसी पर बात करते हुए उनकी कश्मीरा से बहस हो जाती है।
 
कश्मीरा शाह, अर्शी खान और राखी सांवत से निक्की तंबोली को लेकर बोलती हैं कि इनका कुछ चल रहा है, तो राखी और अर्शी बोलती हैं अच्छा है, होने दो। कश्मीरा बोलती हैं कि मुझे लगता है कि मनु को पसंद है लेकिन निक्की को नहीं। अर्शी कहती हैं मनु की पहले से ही गर्लफ्रेंड है और बहुत सालों से गर्लफ्रेंड है। उन लोगों की शादी होगी।
 
राखी कहती हैं क्या पता यहां पर चाहिए हो। चाहिए होता है कोई न कोई मेरा भी पति बाहर है। मुझे कोई दिखा नहीं यहां पर। वहीं जब निक्की तंबोली को पता चलता है कि कश्मीरा शाह ने यह बात शुरू की है तो वह उनसे जाकर कहती हैं कि आपने यह जो बात बोली, वह चाहे किसी भी नजरिए से हो अच्छी या बुरी मुझे अच्छी नहीं लगी।
निक्की कहती हैं कि मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं की थी। मनु मेरा दोस्त है। बहुत बार लिंक हो चुका है, लोग बोलते हैं कि जान-राहुल इसके पीछे जाते हैं या फिर कोई भी, यह गलत है, मुझे यह चुभा।
 
वहीं निक्की की यह बात सुनकर कश्मीरा शाह कहती हैं कि आप नाराज हो कर गए, मनु आपके पीछे आए, जैसे कि वह आपको मना रहे हो। इसपर कमेंट यह था कि वह उसके पीछे जा रहा है लेकिन निक्की की कोई रूचि नहीं है। अब इसमें मैंने यह नहीं बोला कि वह आपको पटाने की कोशिश कर रहा है।
कश्मीरा आगे कहती हैं कि मैंने तुम्हारे बारे में कुछ गलत नहीं बोला तो मैं सुनना भी पसंद नहीं करूंगी। तुमको क्या पसंद है या नहीं पसंद मैं वैसे तो व्यवहार नहीं करूंगी। अगर मैंने तुम्हारे खिलाफ गलत या आपमानजनक बोला है तो तुम्हें पूरा हक है। इसके बाद कश्मीरा गुस्से में चली जाती हैं, तो निक्की बोलती हैं कि उठकर चली गई, क्षमता नहीं है। इसके बाद कश्मीरा गुस्से में बोलती हैं ज्यादा नहीं बोलना मुंह तोड़कर चली जाऊंगी तेरा, इसके बाद दोनों में खूब बहस होती है।
ये भी पढ़ें
मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहीं मानुषी छिल्लर, ब्लू बिकिनी में शेयर की हॉट तस्वीरें