गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ganesh acharya loses 98 kilogram kapil sharma jokes about it in his show
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (14:23 IST)

गणेश आचार्य ने घटाया 98 किलो वजन, कपिल शर्मा बोले- आपने दो आदमी ही गायब कर दिए

गणेश आचार्य ने घटाया 98 किलो वजन, कपिल शर्मा बोले- आपने दो आदमी ही गायब कर दिए - ganesh acharya loses 98 kilogram kapil sharma jokes about it in his show
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी फैट टू फिट जर्नी से सभी को हैरान किया है। ऐसी ही जर्नी रही है कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की। गणेश आचार्य हाल ही में 'द कपिल शर्मा' शो में आए थे। उनके साथ गीता कपूर और टैरेंस ने भी शिरकत की थी।

 
इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। कपिल के शो पर गणेश ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया। कपिल, गणेश से पूछते हैं कि उन्होंने अपना कितना वजन कम किया, इस बार कोरियोग्राफर ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया है।
 
गणेश आचार्य कहते हैं, मैंने 98 किलो घटा लिया है। गणेश का ये जवाब जान सभी दंग रह गए और बस उन्हें देखते रह गए। गणेश के बयान पर कपिल ने बोला- छोटे-छोटे शहरों में तो 46 किलो के आदमी होते हैं। यहां तो दो आदमी आपने ही गायब कर दिए हैं।
 
बता दें कि कुछ सालों पहले गणेश का वजन लगभग 200 किलो हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया और अब तक काफी वजन घटा लिया है। अपनी फिटनेस को लेकर गणेश आचार्य ने कई मौकों पर विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक फैट टू फिट की ये जर्नी उनके लिए खासा मुश्किल रही है।
 
गणेश आचार्य जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'देहाती डिस्को' में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। गणेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात की थी। उन्होंने इस दौरान बताया, यह एक बहुत ही अलग तरह की फिल्म है। मेरे कॉमिक रोल से बिल्कुल अलग। फिल्म में मेरा सीरियस रोल है। इसमें एक्शन और डांस भी है। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एडल्ड स्टार के किरदार में नजर आईं ऋचा चड्ढा