• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 kavita kaushik and naina singh wild card entry promo video
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (18:08 IST)

Bigg Boss 14 : कविता कौशिक और नैना सिंह की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, धमाकेदार प्रोमो आया सामने

Bigg Boss 14 : कविता कौशिक और नैना सिंह की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, धमाकेदार प्रोमो आया सामने - bigg boss 14 kavita kaushik and naina singh wild card entry promo video
बिग बॉस 14 के घर में अब नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने जा रही है। एक्ट्रेस कविता कौशिक और नैना सिंह की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है। 24 अक्टूबर को 'वीकेंड का वार' स्पेशल एपिसोड में दोनों की एंट्री होगी।

 
कलर्स ने दोनों एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है। नैना सिंह और कविता कौशिक 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर परफॉर्मेंस के साथ बिग बॉस के सेट पर एंट्री करती हैं। लैला ओ लैला पर भी कविता कौशिक और नैना सिंह स्टेज पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। 
 
नैना सिल्वर गाउन में नजर आ रही हैं और कविता सफेद रंग की फ्लोर गाउन पहने डांस कर रही हैं। कलर्स चैनल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कविता कौशिक और नैना सिंह आ रही हैं बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन। देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार पर आज रात 9 बजे।
 
सलमान खान की मेजबानी वाला शो बिग बॉस 14 अभी तक अपने दूसरे सप्ताह को पूरा कर चुका है। इस बिग बॉस सीजन में गुरपाल और शहजाद देओल के इविक्शन के बाद दो एजाज खान और पवित्रा पूनिया भी रेड जोन में हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नैना सिंह और कविता कौशिक के अलावा सपना सप्पू, प्रतीक सहजपाल, शार्दुल पंडित और रश्मि गुप्ता के नाम भी सामने आए थे। इनमें कविता और नैना आज बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। बाकी की एंट्री को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
 
बता दें कि कविता कौशिक को टीवी शो 'एफआईआर' और नैना सिंह को 'कुमकुम भाग्य' में अपने किरदार के लिए पहचाना जाता हैं। नैना ने रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। वहीं कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
 
वहीं वीकेंड के वार में सलमान खान निक्की के सामने जान की दोस्ती की सच्चाई लेकर आएंगे। सलमान खान ने जान कुमार की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सलमान निक्की को बताते हैं कि जो जान तीन हफ्तों से दोस्ती का दावा कर रहा है, उसने ही निक्की को कप्तान नहीं बनने दिया था।
 
ये भी पढ़ें
मिर्जापुर 2 के कालीन भैया : शांत, मृदुभाषी और महिलाओं की इज्जत करने वाला 'विलेन'