मालदीव वेकेशन के दौरान 'सनबर्न' का शिकार हुए रैपर बादशाह, चेहरे का हुआ ऐसा हाल
मशहूर रैपर बादशाह इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन मालदीव में बादशाह 'सनबर्न' का शिकार हो गए। बादशाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे पर सनबर्न का असर नजर आ रहा है।
तस्वीर में बादशाह का चेहरा लाल और स्किन छिली हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में खिला, 'सनबर्न्ट।'
बादशाह की इस तस्वीर पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, बुरे जले। वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कॉमेंट किया, ओह नहीं। अरमान मलिक ने कहा, बैड बर्न।
बता दें कि बादशाह ने हाल ही में शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक गाना गाया है जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया। इस गाने के वीडियो में रैपर बादशाह के अलावा शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं।