• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan shares photo with her brother aryan khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (16:01 IST)

भाई आर्यन खान संग सुहाना ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

Suhana Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जब भी वह इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डालती हैं, वह इंटरनेट पर तुरंत वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।

 
इस तस्वीर में सुहाना अपने भाई आर्यन खान और कजिन आलिया छिबा के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में तीनों का ही अंदाज देखने लायक है और इसी के चलते यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में सुहाना खान व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं। उनका लुक जबरदस्त लग रहा है। वहीं आर्यन खान कैजुअल लुक में ग्रे हूडी और ट्राउजर पहने दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं उनकी कजिन आलिया व्हाइट टॉप और ब्लू स्कर्ट में खूबसूरत लग रही हैं।
 
सुहाना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'Oops' और इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है। बता दें कि फिलहाल, ये स्टार किड्स अपने पिता के साथ दुबई में हैं। 
 
दुबई में खान परिवार शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का हौसला बढ़ाने और छुट्टी मनाने गया हुआ है।सुहाना और आर्यन को मां गौरी और पिता शाहरुख खान के साथ मैच के दौरान KKR को चीयर करते कई बार देखा जा चुका है।
 
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर महेश भट्ट पर लगाए कई गंभीर आरोप, लीगल एक्शन लेंगे फिल्ममेकर