सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 shefali jariwala evicted revealed things about asim riaz
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:56 IST)

Bigg Boss 13 : घर से बाहर आते ही असीम रियाज पर भड़कीं शेफाली जरीवाला, बोलीं- सभी को उकसाते हैं

Bigg Boss 13 : घर से बाहर आते ही असीम रियाज पर भड़कीं शेफाली जरीवाला, बोलीं- सभी को उकसाते हैं - bigg boss 13 shefali jariwala evicted revealed things about asim riaz
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में 'बिग बॉस 13' में एंट्री करने वालीं शेफाली जरीवाला घर से बेघर हो चुकी हैं। शेफाली घर में अकसर चर्चा का विषय बनीं रहती थी। लेकिन कम वोट के चलते शेफाली जरीवाला को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

 
बिग बॉस के घर में शेफाली जरीवाला और असीम रियाज का झगड़ा हमेशा चर्चा में रहता था। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ लड़ाई करते दिखाई देते थे। बिग बॉस 13 के घर से बाहर होने के बाद शेफाली जरीवाला असीम रियाज पर जमकर बरसाती दिखाई दी। 
असीम के बारे में बात करते हुए शेफाली ने खुलासा किया कि 'जब मैंने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री थी तब वे मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त थे लेकिन इसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो मुझे धोखा दे रहा हैं। उन्होंने टास्क के दौरान मेरे भरोसा तोड़ा, उन्होंने मेरे साथ बदतमीजियां शुरू की थी।'
 
इसके बाद एक समय ऐसा भी आया कि हम दोनों ने एक दूसरे के साथ बात करना बिल्कुल बंद कर दिया। लेकिन पिछले तीन हफ्ते से उनकी बदतमीजियां और बढ़ती दिखाई दी। सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि बाकी घरवालों के साथ भी वो इस तरह का व्यवहार करते दिखाई दिए। हर चीज की एक सीमा होती है। लेकिन बिग बॉस के घर में वो कई बार वो अपनी सीमा पार करते दिखाई दिए। जिसके बाद हम दोनों के बीच और ज्यादा अनबन शुरू हो गई। 
शेफाली ने कहा कि दर्शकों को सिर्फ एक घंटे का फुटेज देखने को मिलता है लेकिन हम बिग बॉस के घर में एक साथ 24 घंटे रहते थे। वो बिग बॉस के घर में सुबह से लेकर रात तक सभी को उकसाते हैं। शुरूआत में आप बर्दाश्त करते हो लेकिन बाद में एक स्तर के बाद व्यक्ति आपा खो देता है। दर्शकों के सामने ये चीज तो नहीं आती है लेकिन ये जरूर दिखाया जाता है कि आप अपना आपा खो रहे हो। बिग बॉस के घर में इस सिद्धार्थ के साथ भी यही हो रहा हैं।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर