मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Street Dancer 3D stars Varun Dhawan and Shraddha Kapooof puts up a healthy total in its weekend
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (11:46 IST)

41.23 करोड़ रहा स्ट्रीट डांसर 3डी के पहले वीकेंड का कलेक्शन

41.23 करोड़ रहा स्ट्रीट डांसर 3डी के पहले वीकेंड का कलेक्शन | Street Dancer 3D stars Varun Dhawan and Shraddha Kapooof puts up a healthy total in its weekend
स्ट्रीट डांसर 3डी ने पहले दिन उम्मीद से कम कलेक्शन किए थे। दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन बढ़े, लेकिन तीनों दिन कलेक्शन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। 
 
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि उम्मीद 15 करोड़ रुपये की थी। शनिवार को कलेक्शन 13.21 और रविवार को 17.76 करोड़ रुपये रहे। 
 
पहले वीकेंड पर फिल्म ने 41.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के लिए वीकडेज़ महत्वपूर्ण है और इन दिनों में कलेक्शन ज्यादा नीचे नहीं आना चाहिए। 
 
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म को 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है। दर्शकों की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया मिश्रित है।