शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan revealed that he forgot to pay money bicycle mechanic
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (11:51 IST)

सलमान खान पर है इतना कर्ज, करोड़ों कमाने के बाद भी आज तक नहीं लौटाया पैसा

सलमान खान पर है इतना कर्ज, करोड़ों कमाने के बाद भी आज तक नहीं लौटाया पैसा - salman khan revealed that he forgot to pay money bicycle mechanic
बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन उन पर किसी शख्स का पैसा उधार है। जिसका खुलासा सलमान ने हाल ही में हए उमंग 2020 के दौरान किया है।

 
सलमान खान मुंबई पुलिस वेलफेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट 'उमंग' में पहुंचे थे। इसी दौरान सलमान ने अपने निजी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे जानकर सभी हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार वाकया साझा किया।
सलमान ने बताया कि कैसे वो बचपन में मैकेनिक के सवा रुपये देना भूल गए थे। सलमान को अपने उधार के बारे में तब पता चला, जब वह उसी मेकैनिक के पास अपनी साइकिल का पहिया सही कराने गए थे। 
 
सलमान ने किस्सा सुनाते हुए कहा, 'एक बार मैं शॉर्ट्स पहनकर निकला था और मेरे पास पैसे नहीं थे। तो मैंने काका को कहा कि इसे रिपेयर कर दो मैं बाद में पैसे दे दूंगा। तब उन्होंने मुझसे कहा कि तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए हैं। तेरा आज भी 1.25 रुपया उधार है। उनकी ये बात सुनकर मुझे बहुत शर्म आई थी।'
 
सलमान खान ने यह भी बताया कि जब वे पैसे लौटाने गए तब काका ने लेने से मना कर दिया था। बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हैं। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के सामने से हटाई अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म