शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tigmanshu dhulia niece harrased in train director tweets for help
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:19 IST)

तिग्मांशु धूलिया की भतीजी संग ट्रेन में छेड़छाड़, ट्वीट कर मांगी मदद

तिग्मांशु धूलिया की भतीजी संग ट्रेन में छेड़छाड़, ट्वीट कर मांगी मदद - tigmanshu dhulia niece harrased in train director tweets for help
देश में छेडछाड़ की घटनाएं हर दिन होती है। हाल ही में मशहूर निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में सरेआम छेड़छाड़ की गई। तिग्मांशु ने हेल्पलाइन नंबर्स मिलाए पर कॉल नहीं लगी। बाद में उन्होंने ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई।

 
तिग्‍मांशु धूलिया की भतीजी 26 जनवरी की रात उद्यान एक्‍सप्रेस से बेंगलुरू की जा रही थीं और इसी दौरान चार शराबी उनसे छेड़छाड़ करने लगे। मामले की शिकायत के लिए तिग्‍मांशु ने रेलवे हेल्‍पलाइन पर बात करनी चाही लेकिन वहां कोई रिस्‍पांस नहीं मिला। इसके बाद तिग्‍मांशु ने ट्वीट का सहारा लिया।
 
तिग्मांशु ने ट्वीट किया, 'मेरी भतीजी उद्यान एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रही है, वह B3 बर्थ में है। नशे में धुत चार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। हेल्पलाइन नंबर्स से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। वो डरी हुई है। क्या कोई मदद कर सकता है?'
 
उनके इस ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस के जवानों ने बोगी में पहुंचकर मदद की। इसके बाद तिग्‍मांशु ने ट्वीट कर उनका धन्‍यवाद किया। तिग्‍मांशु ने ट्वीट के माध्‍यम से ही उन सभी यूजर्स का धन्‍यवाद दिया है जिन्‍होंने उनके ट्वीट को आगे बढ़ाया। 
 
तिग्मांशू ने ट्वीट किया, 'आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। हालांकि किसी भी हेल्पलाईन नंबर ने काम नहीं किया लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि जैसे इंडिया में हर चीज जुगाड़ से होती है, यहां भी जुगाड़ से ही सही लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और मेरी भतीजी सुरक्षित है।'
 
बता दें कि तिग्मांशू धूलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बैंडिट क्वीन' में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर से की थी। उन्होंने कई टीवी सीरियल भी लिखे। 2003 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'हासिल' से निर्देशन में कदम रखा। वे फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट्स में एक्ट‍िंग भी कर चुके हैं।