रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Krrish 4, Priyanka Chopra, Rakesh Roshan, Bollywood
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:33 IST)

कृष 4 में नजर आ सकती है दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की जोड़ी!

कृष 4 में नजर आ सकती है दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की जोड़ी! - Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Krrish 4, Priyanka Chopra, Rakesh Roshan, Bollywood
ये आश्चर्य की ही बात है कि अब तक दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन ने साथ में फिल्म नहीं की है जबकि दोनों बॉलीवुड के खूबसूरत लोगों में से हैं। बनते-बनते बात भी बिगड़ी है। 
 
सत्ते पे सत्ता का जो रीमेक फराह खान बना रही हैं उसमें रितिक और दीपिका को कास्ट करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब तक फिल्म ही नहीं शुरू हो पाई है। 
 
अब ये जोड़ी को जमाने का सिलसिला फिर शुरू होने की खबर है। बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि कृष 4 का काम तेजी से चल रहा है और इसीलिए रितिक ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। 
 
पापा राकेश रोशन ठीक हो गए हैं और अब कृष 4 को जल्दी से जल्दी शुरू करना चाहते हैं। इस सीरिज की फिल्म में अब तक प्रियंका चोपड़ा नजर आई हैं, लेकिन अब प्रियंका की रूचि भारतीय फिल्मों में कम हो गई है और फिलहाल वे शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं। 
 
राकेश रोशन उनकी जगह लेने वाली हीरोइन को खोज रहे हैं और बताया जा रहा है कि निगाह दीपिका पर आ टिकी है। दीपिका और रितिक की जोड़ी पहली बार नजर आएगी और इसको लेकर क्रेज भी बनेगा। 
 
दीपिका की शर्त ये रहती है कि रोल दमदार हो तो ही वे हां कहेंगी, फिर चाहे हीरो कितना ही बड़ा क्यों न हो? यही कारण है कि सलमान खान के साथ अब तक दीपिका ने कोई फिल्म नहीं की है। 
 
कृष सीरिज की फिल्मों में हीरोइन का रोल खास नहीं होता है, लेकिन दीपिका को लेना है तो राकेश रोशन को इसे खास बनाना होगा।