• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 13 fame himanshi khurana gets hospitalised after tested covid 19 positive
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (14:03 IST)

हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती, बीते दिनों आई थीं कोरोना की चपेट में

हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती, बीते दिनों आई थीं कोरोना की चपेट में - bigg boss 13 fame himanshi khurana gets hospitalised after tested covid 19 positive
बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने कुछ दिन पहले बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद हिमांशी ने उन तमाम लोगों से अपील की थी जो उनके संपर्क में आए थे वो अपनी कोरोना की जांच करा ले। हिमांशी को डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी।

 
अब खबर आ रही है ‍कि हिमांशी खुराना को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि हिमांशी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें 105 डिग्री बुखार था ऑक्सीजन लेवल भी कम था। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 
 
हिमांशी को एंबुलेस के जरिए चंडीगढ़ से लुधियाना शिफ्ट किया गया। अभी हिमांशी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हिमांशी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इसी के बाद से वे कोरोना की चपेट में आईं।
 
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा करोड़पति 12 : अमिताभ ने 25 लाख रुपए के लिए सोनू से पूछा यह सवाल, आप जानते हैं सही जवाब