रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case ncb to summon bollywood superstars with the name a s r
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (11:59 IST)

ड्रग्स केस में A नाम के सुपरस्टार से पूछताछ करेगी एनसीबी, अक्षय कुमार के फैंस में मची खलबली!

ड्रग्स केस में A नाम के सुपरस्टार से पूछताछ करेगी एनसीबी, अक्षय कुमार के फैंस में मची खलबली! - drugs case ncb to summon bollywood superstars with the name a s r
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स एनसीबी के निशाने पर है। धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद से ही माना जाने ला था कि अब कई बड़े नाम सामने आने वाले है। बीते दिनों एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की थी।

 
ताजा खबरों की माने तो एनसीबी जल्द ही A, R और S नाम के सुपरस्टार से पूछताछ कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि इन तीनों सुपरस्टार्स ने दीपिका पादुकोण संग काम भी किया है। साथ ही A नाम का सुपरस्टार खुद ड्रग्स लेता भी है और दूसरों को भी देता है। 
 
A नाम के सुपरस्टार का नाम सामने आने के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार के फैंस के बीच खलबली मची हुई है। जहां कुछ लोग इस बात का अनुमान लगा रहे है कि A नाम का सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही हैं। वहीं अक्षय कुमार के फैंस उनके बचाव में उतर आए है।
 
सोशल मीडिया पर लगातार अक्षय कुमार को लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अब तक कुल 3 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इस लिस्ट में चांदनी चौक टू चाइना, हाउसफुल और देसी बॉयज का नाम शुमार है। 
 
ये भी पढ़ें
3 साल की हुईं इनाया, करीना कपूर ने तैमूर संग शेयर की क्यूट तस्वीर