शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor wishes niece inaaya on birthday with sweet photo featuring taimur
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (15:19 IST)

3 साल की हुईं इनाया, करीना कपूर ने तैमूर संग शेयर की क्यूट तस्वीर

3 साल की हुईं इनाया, करीना कपूर ने तैमूर संग शेयर की क्यूट तस्वीर - kareena kapoor wishes niece inaaya on birthday with sweet photo featuring taimur
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैमिली फोटोज भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही करीना की ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू ने अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। 
 
इस मौके पर करीना ने इयाना को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। करीना ने अपने बेटे तैमूर के साथ इनाया की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन मुबारक हो।'
 
सोहा ने भी इस खास मौके पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें इनाया अपने माता-पिता के साथ कैमरे की तरफ पोज देती नजर आ रही हैं। सोहा ने इसके साथ लिखा, 'आज इनाया तीन साल की हो गई।'
 
बता दें कि इयाना भी अपने भाई तैमूर की तरह काफी पॉपुलर है। इयाना की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
 
ये भी पढ़ें
बादल काले क्यों होते हैं : पप्पू का Cute जवाब आपको जोर से हंसा देगा