बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Arbaaz Khan files a defamation case against certain social media users for dragging his name in sushant and disha salian death case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (14:58 IST)

सुशांत और दिशा सालियान की मौत से जोड़ा गया था अरबाज खान का नाम, एक्टर ने दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा

सुशांत और दिशा सालियान की मौत से जोड़ा गया था अरबाज खान का नाम, एक्टर ने दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा - Arbaaz Khan files a defamation case against certain social media users for dragging his name in sushant and disha salian death case
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने सोशल मीडिया यूजर्स पर पोस्ट और वीडियो के जरिये बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दिशा सलियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में अरबाज खान की संलिप्तता का आरोप लगाया है।

अरबाज खान ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। 28 सितंबर को कोर्ट ने नामित प्रतिवादी विभोर आनंद और साक्षी भंडारी और अज्ञात प्रतिवादियों को तुरंत अरबाज खान या उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित अपमानजनक कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया है।
 
बताते चलें, इन पोस्ट में दावा किया गया है‍ कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अरबाज खान को गिरफ्तार कर ‍लिया है और अब वह सीबीआई की अनौपचारिक हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ें
घर में सिर्फ 2 ही खटिया है : Gupta ji का यह चुटकुला बहुत बढ़िया है