• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 14, contestants final list
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (14:34 IST)

ये है बिग बॉस 14 में शामिल होने वालों की फाइनल लिस्ट!

ये है बिग बॉस 14 में शामिल होने वालों की फाइनल लिस्ट! - Bigg Boss 14, contestants final list
बिग बॉस का सीजन 14 शुरू होने ही वाला है और लोग जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस बार कौन बिग बॉस के घर में उनका मनोरंजन करेगा।
 
कई लिस्ट सामने आ चुकी हैं और हमारे हाथ एक लिस्ट लगी है जिसे फाइनल बताया जा रहा है। इसमें ये कंटेंस्टेंट्स नजर आ सकते हैं। 

Photo : Instagram

 
रूबीन दिलाईक
अभिनव शुक्ला
जस्मिन भसीन
पवित्रा पुनिया 
निक्की तम्बोली
एजाज खान
निशांत सिंह मलकानी
सारा गुरपाल
जिया माणेक
राहुल वैद्य
जान कुमार सानू
शेहज़ाद देओल 


 
ज्यादातर नाम टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कुछ और लोगों से बात फाइनल दौर में है और बात जम गई तो एक-दो लोग और बढ़ सकते हैं। खबर है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भी एक बड़ा नाम इस बार नजर आ सकता है। 
ये भी पढ़ें
सुशांत और दिशा सालियान की मौत से जोड़ा गया था अरबाज खान का नाम, एक्टर ने दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा