बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Laxmi Bomb, Akshay Kumar, Coolie No 1, Varun Dhawan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (10:54 IST)

अक्षय की लक्ष्मी बम और वरुण की कुली नं. 1 की दिवाली पर टक्कर

अक्षय की लक्ष्मी बम और वरुण की कुली नं. 1 की दिवाली पर टक्कर - Laxmi Bomb, Akshay Kumar, Coolie No 1, Varun Dhawan
अक्टोबर के दूसरे सप्ताह से सिनेमाघरों के खुलने की उम्मीद है जहां पर ताला लटके 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इतने लंबे बंद के कारण फिल्म उद्योग की हालत खराब हो गई है और ऐसे बुरे समय में कुछ फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बेच दिया भले ही उन्हें कम मुनाफा हुआ हो, इसमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम और वरुण धवन की कुली नं. 1 भी शामिल हैं। दोनों बड़ी फिल्में हैं और इनसे सिनेमाघरों में अच्छे व्यवसाय की उम्मीद थी।  
 
खबर है कि इन दोनों फिल्मों को दिवाली पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। कुली नं. 1 को अमेजॉन प्राइम और लक्ष्मी बम को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। दिवाली के त्योहार पर दर्शकों के लिए यह बड़ी सौगात होगी और पहली बार इतनी बड़ी फिल्मों की टक्कर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होगी। 


 
आमतौर पर सिनेमाघरों में फिल्मों की टक्कर होती हैं जब दो बड़े बजट की फिल्में एक ही दिन रिलीज होती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार इस तरह का कारनामा होने जा रहा है। दोनों ही बड़े सितारों वाली फिल्में हैं और दर्शकों के बीच इनका क्रेज भी है। 
 
गौरतलब है कि अक्षय की 'लक्ष्मी बम' तमिल मूवी मुनी 2 : कंचना का हिंदी रिमेक है। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में किआरा आडवाणी भी हैं। दूसरी ओर कुली नं 1 इसी नाम से रिलीज हुई 1995 की फिल्म का रीमेक है। इसे डेविड धवन ने निर्देशित किया है। वरुण धवन, सारा अली खान और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और किआरा आडवाणी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की शुरू करेंगे शूटिंग