बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rhea Chakraborty, Biopic, Sushant Singh Rajput
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (17:36 IST)

रिया चक्रवर्ती पर बायोपिक बनाना चाहते हैं फिल्म प्रोड्यूसर्स

रिया चक्रवर्ती
फिल्म वाले तो ताजे विषय की तलाश में रहते हैं और जैसे ही उन्हें किसी भी घटना में फिल्म बनाने की संभावना नजर आती है मौका लपक लेते हैं। पिछले कुछ महीनों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की चर्चा लगातार हो रही है। सुशांत सिंह राजपूत केस पर भी कुछ फिल्मकारों ने फिल्म बनाने की घोषणा करते हुए पोस्टर भी रिलीज कर डाले हैं। 
 
दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती पर भी बायोपिक बनाने की बातें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड के खबरचियों के अनुसार कुछ दिनों में रिया के प्रति लोगों की सहानुभूति बढ़ी है। साथ ही रिया की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव पिछले कुछ दिनों में आ गए हैं। इस पर एक बेहतरीन फिल्म बन सकती है। 
 
इस बारे में कुछ फिल्मकार रिया से मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही उन्हें मौका मिलेगा वे रिया से बात कर उन पर फिल्म बनाने की अनुमति लेना चाहेंगे। वैसे ये भी कहा जा रहा है कि रिया एक किताब भी लिखने वाली हैं जिसमें वे अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखेंगी। 
ये भी पढ़ें
'दिल्ली क्राइम' को एमी अवॉर्ड्स 2020 में मिली जगह, शेफाली शाह ने जाहिर की खुशी