• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bharat actress katrina kaif talks about doing a hollywood film
Written By

क्या कैटरीना कैफ करेंगी हॉलीवुड फिल्मों में काम? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

Katrina Kaif
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से कैटरीना कैफ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ अलग-अलग लुक में नजर आईं।
Photo : Instagram
कैटरीना को बॉलीवुड में आए 15 साल से अधिक समय हो गया हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह इंडस्ट्री में आई हैं, उन्हें कभी बाहरी होने का अहसास नहीं हुआ। कैटरीना ने कहा कि जब से उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की है तब से वह यहां का हिस्सा हैं।
Photo : Instagram
कैटरीना से पूछा गया कि क्या उन्हें हॉलीवुड फिल्म करने में कोई आपत्ति है तो उन्होंने कहा कि यदि कल को कोई फिल्म मिलती है तो इसका श्रेय सोशल मीडिया को जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अंग्रेजी भाषा में फिल्म करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि मैंने तेलुगु फिल्म में काम किया है और मेरे साथ भाषा की कोई समस्या नहीं है।
Photo : Instagram
'भारत' की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू और नोरा फतेही भी हैं।
ये भी पढ़ें
इस दिन रिलीज होगी अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो'