रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar to announce his next horror film vicky kaushal bhumi pednekar
Written By

रोमांटिक फिल्मों के बाद अब करण जौहर बनाएंगे हॉरर फिल्म, विक्की कौशल निभा सकते हैं लीड रोल

Karan Johar
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक, निर्माता करण जौहर ने कई रोमांटिक फिल्में बनाई है। लेकिन अब लगता है कि वह कुछ अलग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म को लेकर घोषणा की है।
 
करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शन अब एक नई डर की फ्रैंचाइजी को एंकर करेगा। 15 नवंबर 2019। सी यू सून। इस तस्वीर के कैप्शन में करण ने बताया कि वे सोमवार को इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे।
 
फिलहाल डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म ऐलान के अलावा ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस पोस्ट के आते ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। सभी ने अंदाजा लगाना शुरू किया कि करण जौहर की आने वाली फिल्म में कौन लीड रोल में होगा।
 
बताया जा रहा है कि ये हॉरर फिल्म होगी जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हो सकते हैं। इस साल जनवरी में विक्की कौशल की धर्मा के साथ एक हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट की गयी थी, जिसे डायरेक्टर शशांक खेतान के असिस्टेंट भानु प्रताप बनाने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या कैटरीना कैफ करेंगी हॉलीवुड फिल्मों में काम? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब