मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu talks about her films and bollywood career
Written By

अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चल रही हैं तापसी पन्नू

अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चल रही हैं तापसी पन्नू - taapsee pannu talks about her films and bollywood career
तापसी पन्नू अपने बेहतरीन किरदारों के साथ थोड़े समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। तापसी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजर आने वाली हैं।


तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में तापसी की फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था। वह मार्च में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बदला' में नजर आईं थी वही उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' अगस्त में रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा वह अक्टूबर में रिलीज होने जा रही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'सांड की आंख' में भी मुख्य भूमिका में हैं।
 
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हैं जो साल में केवल एक ही फिल्म पर फोकस करते हैं लेकिन तापसी, अक्षय के नक्शेकदम पर चलते हुए एक ही साल में कई फिल्मों पर काम कर रही हैं।

इस बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, मेरी अक्षय सर के साथ इस बारे में बात हो चुकी है कि इस साल तो मेरी भी चार फिल्में रिलीज हो रही हैं। लेकिन यदि मैं अक्षय कुमार के आधे स्तर पर भी पहुंच पाई तो मुझे लगता है कि मैं वही से रिटायर हो जाऊंगी। उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसी चीज़ें हैं, जो तारीफ के काबिल हैं।
 
तापसी और अक्षय साथ में फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' में भी काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Husband wife Joke : अच्छे से कूट के देना दवाई