शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan and ayushmann Khurrana starrer gulabo sitabo will release 24 april next year
Written By

इस दिन रिलीज होगी अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो'

Gulabo Sitabo
निर्देशक शूजित सरकार की अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी। फैंस अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को एक साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।


पहले चर्चा थी कि फिल्म को नवंबर में रिलीज किया जाएगा लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने कंफर्म कर दिया है कि फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। फिल्म की टीम इस महीने के अंत तक एक लंबे शेड्यूल के लिए लखनऊ जाएगी। 
 
आयुष्मान खुराना इस फिल्म से पहले शूजित सरकार के साथ 'विक्की डोनर' में काम कर चुके हैं और अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार ने 'पीकू' जैसी सफल फिल्म में काम किया था।

कुछ समय पहले इस फिल्म का ऐलान करते हुए शूजित सरकार ने कहा था कि मैं और जूही इस कहानी पर कुछ समय से काम कर रहे हैं। हम सब जानते हैं कि जब जूही कोई कहानी लेकर आती हैं तो उसमें एक अनोखापन होता है जो उनका ट्रेडमार्क है। फिल्म के शीर्षक पर उन्होंने कहा कि यह कहानी लखनऊ पर आधारित है और 'गुलाबो सिताबो' स्थानीय लोगों की बोलचाल का एक मजेदार हिस्सा है।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की तीन फिल्में बाला, आर्टिकल 15 और शुभ मंगल ज्यादा सावधान आने वाली हैं। वहीं अमिताभ 'ब्रह्मास्त्र' और 'झुंड' में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
खूबसूरत सेक्रेटरी से बॉस ने पूछा, आज रात फ्री हो? यह चुटकुला शर्तिया हंसाएगा