शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhabiji ghar pe hai ‍gori mam aka saumya tandon admitted in hospital
Last Updated : रविवार, 28 अप्रैल 2024 (15:35 IST)

भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुईं सौम्या टंडन

TV serial Bhabiji Ghar Par Hain
Saumya Tandon admitted to hospital: एक्ट्रेस सौम्या टंडन को टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। शो छोड़ने के सालों बाद भी फैंस आज भी उन्हें गोरी मेम के नाम से ही जानते हैं। सौम्या भले ही इन दिनों इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। 
 
सौम्या टंडन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसे देखकर उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। एक्ट्रेस ने एक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक तस्वीर में सौम्या मूवी एंजॉय करती दिख रहीं हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा, तस्वीरें हमेशा सुंदर नहीं होतीं और जिंदगी हमेशा मुस्कुराती नहीं रहतीं। रिकवरी हो रही है और जल्द ही फिट होकर उभरेंगे। आपकी शुभकामनाओं के लिए अग्रिम धन्यवाद।' 
 
सौम्या टंडन के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द रिकवर होने की प्रार्थना कर रहे हैं। 'प्लीज आप जल्दी से ठीक हो जाइये।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या हुआ आपको गोरी मेम।'
 
बता दें कि सौम्या टंडन ने मॉडलिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो 'जब वी मेट' और 'वेलकम टू पंजाब' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बैड न्यूज में पहली बार कॉमेडी करती नजर आएंगीं तृप्ति डिमरी, ऐसा होगा एक्ट्रेस का किरदार