गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tripti dimri role in vikcy kaushal starrer bad news film to release on this date
Last Modified: रविवार, 28 अप्रैल 2024 (16:13 IST)

बैड न्यूज में पहली बार कॉमेडी करती नजर आएंगीं तृप्ति डिमरी, ऐसा होगा एक्ट्रेस का किरदार

tripti dimri role in vikcy kaushal starrer bad news film to release on this date - tripti dimri role in vikcy kaushal starrer bad news film to release on this date
Film Bad Newz: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म 'एनिमल' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद तृप्ति के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह जहां कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली हैं, वहीं विक्की कौशल के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' में भी दिखेंगी। 
 
फिल्म गुड न्यूज निर्माता करण जौहर और निर्देशक राज मेहता ने हाल ही में इसके सीक्वल 'बैड न्यूज' की घोषणा की थी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट सामने आई थी। बताया जा रहा है कि 'बैड न्यूज' की कहानी सच्ची घटना और एक रेयर मेडिकल कंडीशन से जुड़ी हुई है। 
 
वहीं अब फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार को लेकर जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में वह कॉमेडी करती नजर आएंगी। इस फिल्म में तृप्ति ऐसी ही महिला की भूमिका में होंगी, जिसकी पेट में विक्की और एमी विर्क अभिनीत पात्रों के जुड़वा बच्चे पल रहे होते हैं। 
 
कहानी में इसी के इर्द-गिर्द कुछ ऐसी परिस्थितियां बनती हैं, जिससे हास्य की स्थिति उत्पन्न होती है। हिंदी सिनेमा में अभी तक इस विषय को नहीं दिखाया गया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी पहली बार कॉमेडी करती नजर आएंगी।
 
फिल्म 'बैड न्यूज' को आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म में विक्की और तृप्ति डिमरी के साथ एमी विर्क, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सामंथा रुथ प्रभु के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, फिल्म बंगाराम से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज