गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu announces new film bangaram on her birthday first look poster out
Last Modified: रविवार, 28 अप्रैल 2024 (16:54 IST)

सामंथा रुथ प्रभु के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, फिल्म बंगाराम से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज

samantha ruth prabhu announces new film bangaram on her birthday first look poster out - samantha ruth prabhu announces new film bangaram on her birthday first look poster out
Movie Bangaram: साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस को एक गिफ्ट मिला है। दरअसल, सामंथा की अगली फिल्म 'बंगाराम' की घोषणा की गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है। 
 
फर्स्ट लुक पोस्टर में सामंथा रुथ प्रभु बेहद खूंखार लुक में नजर आ रही हैं। वह अपने हाथ में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं। सामंथा का बेहद निडर अवतार देखने को मिल रहा है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा, 'सुनहरा होने के लिए हर चीज का चमकना जरूरी नहीं है, बंगाराम। कुछ पक रहा है।' 
 
फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फैंस ने इस पोस्टर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'फायर सैम', एक अन्य ने लिखा, 'ये अनाउंसमेंट करने के लिए ये बेस्ट दिन है।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘बंगाराम’ के अलावा सामंथा 'सिटाडेल: हनी बनी' मे नजर आने वाली हैं। यह ‍प्रियंका चोपड़ा की स्पाई थ्रिलर 'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन है। 
 
ये भी पढ़ें
भोजपुरी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकार की आत्महत्या, आखिरी स्टेट्स में लिखा, दो नाव पर सवार थी जिंदगी...