गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 'Bareilly ki Barfi' gets a thumbs up from B-Town filmmakers
Written By

'बरेली की बर्फी' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिली बर्फियां

'बरेली की बर्फी' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिली बर्फियां | 'Bareilly ki Barfi' gets a thumbs up from B-Town filmmakers
अश्विनी अय्यर की पहली रोमांटिक मसाला फिल्म 'बरेली की बर्फी' अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है और लोगो में उसके ट्रेलर को देख कर दीवानगी बनती जा रही है। मज़ेदार ट्रेलर में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की मस्ती देखती ही बनती है। 
 
आम लोग ही नहीं इंडस्ट्री के जाने- माने लोगों ने भी ट्रेलर को खूब सराहा और अश्विनी अय्यर को उनके बेहतरीन काम को लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। 'नील बटे सन्नाटा' के बाद अश्विनी की यह पहली रोमांटिक मसाला फिल्म होगी। 
 
करण जौहर, मेघना गुलज़ार, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता जैसे कई बड़े डायरेक्टर्स फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं और अश्विनी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।   
 
करण जौहर ने ट्रेलर का रिव्यू देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बहुत ही मज़ेदार ट्रेलर है और देखने में प्यारा है। जंगली पिक्चर्स, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन सभी को बहुत शुभकामनाएं। अश्विनी अय्यर को नई शुरुआत के लिए बधाई। 
 
आनन्द एल राय ने भी ट्रेलर को सराहते हुए कहा कि सभी प्यारे लोग इकट्ठे हुए हैं डिलीशियस बर्फी बनाने के लिए। राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, अश्विनी अय्यर जल्दी आओ। 
 
फिल्म निर्देशक शब्बीर खान ने कृति को बधाई देते हुए कहा कि शानदार बिट्टी, मस्त। मेघना गुलज़ार ने कहा बहुत स्वादिष्ट, स्वाद लेने के लिए इंतज़ार है। 
 
निखिल आडवाणी ने ट्वीटर पर लिखा बेहतरीन पहलुओं पर काम करने के लिए बधाइयां। देखने में ताज़ा और मज़ेदार है- 'बरेली की बर्फी'। हंसल मेहता ने कहा मज़ेदार। अश्विनी अय्यर, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, राजकुमार राव।  
 
फिल्म के ट्रेलर में तीनों किरदारों की मज़ेदार कहानी को बताया गया है जिसमें कृति बिट्टी नामक बोल्ड और बागी किस्म की लड़की है जो अंग्रेज़ी फिल्म देखती है और ब्रेक डांस करती है। आयुष्मान यानी चिराग,  बिट्टी को पसन्द करते हैं और उसे पाने के लिए ऐसे काम करते हैं जो मज़ेदार बन जाते हैं।
 
साथ ही राजकुमार राव यानी प्रीतम अहम भुमिका के साथ दो रोल निभा रहे हैं। पहले वे सीधे सादे साड़ी बेचने वाले बनते हैं और बाद में मवाली बन जाते हैं। इन तीनों की कहानी एक-दूसरे से जुड़ते हुए कैसे मज़ेदार बनती है ये फिल्म में रोमांच लाता है। 
 
कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव पहली बार साथ में पर्दे पर आने वाले हैं। 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
बंदूकबाज को चकमा... चित्रांगदा सिंह ने अब तक पैसे नहीं लौटाए!