मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chitrangada Singh, Babumoshai Bandookbaaz, Kushan Nandy
Written By

बंदूकबाज को चकमा... चित्रांगदा सिंह ने अब तक पैसे नहीं लौटाए!

बंदूकबाज को चकमा... चित्रांगदा सिंह ने अब तक पैसे नहीं लौटाए! - Chitrangada Singh, Babumoshai Bandookbaaz, Kushan Nandy
बात साल भर पुरानी है जब चित्रांगदा सिंह ने बाबूमोशाय बन्दूकबाज नामक फिल्म छोड़ दी थी। इस बारे में फिल्म के निर्देशक कुशन नन्दी का कहना है कि चित्रांगदा सिंह ने अब तक वो पैसे वापस नहीं किए हैं जो उन्हें रोल करने के लिए दिए गए थे। वैसे डायरेक्टर का ये भी कहना है कि मुझे वो पैसे नहीं चाहिए और ना ही इस बारे में अब कोई बात करना चाहता हूं।  चित्रांगदा की जगह हीरोइन बिदिता बाग को ले लिया गया था। 
 
पिछले साल जून में चित्रांगदा सिंह फिल्म बाबूमोशाय बन्दुकबाज़ से यह कह कर निकल गई थी कि उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी के साथ इंटीमेट सीन करने में परेशानी आ रही थी। जबकि नन्दी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। वो पहले ही ये सीन शूट कर चुकी थी। साथ ही उन्हें स्क्रिप्ट डेढ़ साल से दे रखी थी जिसमें उनके सीन बताए गए थे। 
 
खबर ये भी थी कि कुशन ने चित्रांगदा से इस बारे में बहस भी कर ली थी, पर नवाज़ ने कुशन का साथ देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। लेखक असद भोपाली का कहना है कि चित्रांगदा को हर सीन करने में दिक्कत थी। 
 
बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ बन कर तैयार है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों मे प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
सूरज पंचोली के हाथ से एक फिल्म निकली