• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sooraj Pancholi, Kumar Mangat, Hafiz
Written By

सूरज पंचोली के हाथ से एक फिल्म निकली

सूरज पंचोली के हाथ से एक फिल्म निकली - Sooraj Pancholi, Kumar Mangat, Hafiz
2015 में आई फिल्म 'हीरो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सूरज पंचोली अपनी आगे आने वाली फिल्मों की तैयारी में लगे हुए हैं। खबर थी कि कुमार मंगत की रोमांटिक फिल्म, जिसका नाम अभी तक हाफिज़ बताया जा रहा है, में सूरज पंचोली काम करने वाले हैं,  लेकिन कुछ कारणों से वे इस प्रोजेक्ट से बाहर निकल चुके हैं। 
 
इसका कारण फिल्म के लेट शेड्युल और डेट्स समस्या को बताया जा रहा है। कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग मोरोक्को में जुलाई में शुरु होना थी, जिसके लिए सूरज ने इस फिल्म के लिए अपनी डेट्स जुलाई से 78 दिन की दे रखी थी। पर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम अभी काफी बाकी है और साथ ही लोकेशन की अनुमति भी नहीं मिली, जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स शूटिंग के डेट्स सितम्बर-अक्टूबर की रखना चाह रहे हैं। यह समय सूरज ने पहले ही प्रभु देवा की एक्शन फिल्म को दे रखा है। 
 
दोनों फिल्मों में एक साथ काम करना भी मुश्किल था क्योंकि दोनों फिल्मों में सूरज के किरदार अलग-अलग बॉडी शेप में हैं।  हाफिज़ के लिए तो उन्हें 10 किलो वज़न भी कम करना था, इसलिए उन्हें फिल्म से अलग ही होना पडा। वैसे अभी तक इस बारे में कुमार मंगत या सूरज पंचोली ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।  
ये भी पढ़ें
सलमान की दबंगाई, अभिषेक की फिल्म अटकाई!