शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ashutosh gowariker bhushan kumar join hands sports drama toolsidas junior first poster released
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (16:22 IST)

आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार की स्पोर्ट्स ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएंगे संजय दत्त, फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज

आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार की स्पोर्ट्स ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएंगे संजय दत्त, फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज - ashutosh gowariker bhushan kumar join hands sports drama toolsidas junior first poster released
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। संजय दत्त जल्द ही आशुतोष गोवारिकर की नई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'तुलसीदास जूनियर' है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन बैनर तले होगा। 

 
भूषण कुमार की टी-सीरीज और आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस (एजीपीपीएल) ने एक साथ मिलकर तुलसीदास जूनियर के रूप में ह्यूमन स्पोर्ट्स ड्रामा को और अधिक मजबूत बनाने का निश्चय किया है। गोवारिकर और कुमार, स्वदेस और अन्य के म्यूजिक के लिए पहले भी पार्टनर्स रह चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला जॉइंट फिल्म प्रोडक्शन है।
 
अपनी इस नई फिल्म को लेकर आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट किया, 'एक म्यूजिक कोलैबोरेशन जो मूवी कोलैबोरेशन बन गया है। अपनी क्यू स्टिक्स तैयार रखो। #ToolsidasJunior जल्द आ रही है।' इस ट्वीट में उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में सिल्वर बॉल देखी जा सकती है। बॉल में ट्रॉफी बनी है।
 
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस और टी-सीरीज प्रोडक्शन के तुलसीदास जूनियर को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसे मृदुल द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राहुल महाजन के कपड़े धोने को तैयार हुईं अर्शी खान, बदले में मांगी इतने लाख की डायमंड रिंग